ग्वालियर ज़िला अस्पताल में मज़दूरों की वजह से मचा हड़कंप, जानिए कैसे ?
ग्वालियर ज़िला अस्पताल में मज़दूरों की वजह से मचा हड़कंप, जानिए कैसे ?
देश में 3 मई तक लॉकडाउन है और पीएम मोदी लगातार लोगों से अपील कर रहे है कि जो जहां है वो वही रहे लेकिन मज़दूरों का एक बहुत बड़ा काफिला ग्वालियर पहुंचा जो अपने ज़िलें जाना चाहता है यानि कि ये सारे के सारे मज़दूर कटनी के रहने वाले है।
क्या है पूरा मामला
हरियाणा के रेवाड़ी से कुछ मजदूर ग्वालियर पहुंचे। इन मजदूरों को तीन बसों के माध्यम से कटनी भेजा गया। बाईपास से डायल हंड्रेड के कर्मचारी तीनों बसों को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गए। बसों में सीटों के अलावा छतों पर भी मजदूर बैठाए गए थे।
ज़िला अस्पताल में मचा हड़कंप
एकदम से बड़ी संख्या में पहुंचे मजदूरों को देखते ही जिला अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने मजदूरों के संबंध में जानकारी ली और स्वास्थ्य अमले को जानकारी देते हुए मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना प्रारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि यह मजदूर कटनी जिले के बिलहरी बरही बाकल रीठी सहित अन्य क्षेत्रों के हैं।