अपने बचाव के लिए महिलाओं को छीनना होगा पुरुषों से सत्ता : प्रियंका गांधी

अपने बचाव के लिए महिलाओं को छीनना होगा पुरुषों से सत्ता : प्रियंका गांधी
- प्रियंका ने किया दो दिन का लखनऊ दौरा
- महिला अपराध पर दिया बयान
- योगी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिला अपराध को लेकर लखनऊ को अपने दो दिन के दौरे में कहा कि अब महिलाओं को अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी और पुरुषों से सत्ता छीननी होगी ताकि वो अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। साथ प्रियंका ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामले में देश में नम्बर एक पर पहुंच गया है. आखिर महिलाएं किस तरह सरकार पर विश्वास रखें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसे आपात स्थिति के तौर पर लेना चाहिए.'कांग्रेस पूरी तरह महिलाओं के लिए लड़ेगी. मैं तो कहती हूं कि समाज में महिलाओं को सत्ता मिलनी चाहिए. मैं अपनी बहनों से कहती हूं कि पुरुषों से सत्ता छीनिए. पंचायत, विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़िए. आपके हाथों में सत्ता आए, ताकि इस तरह के हादसे हों तो आप अपना भी बचाव कर पाएं.' भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़े बलात्कार मामले में सरकार ने अपराधियों की तब तक सुरक्षा की, जब तक उस पीड़िता का परिवार खत्म नहीं हो गया. उसके बाद सम्भल, मैनपुरी और फिर उन्नाव में गुरुवार को नया मामला हुआ है.