क्या वाक़ई चुनाव में ममता बनर्जी का बुरा हाल कर देगी बीजेपी?? अब इस दिग्गज नेता समेत 5000 लोग होंगे भाजपा में शामिल, TMC में हड़कंप
क्या वाक़ई चुनाव में ममता बनर्जी का बुरा हाल कर देगी बीजेपी?? अब इस दिग्गज नेता समेत 5000 लोग होंगे भाजपा में शामिल, TMC में हड़कंप
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
देश में इन दिनों भाजपा राज्यों की सरकार गिराने में मस्त है. भाजपा बनी बनाई सरकार गिराती है इस बात को खुद भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है. उन्होंने कहा था कि मप्र सरकार गिराने में सबसे बड़ा हाथ मोदी का है..
और विपक्ष तो हमेशा से यह बात कहती आई है कि भाजपा का काम फूट डालना है.. हाल ही में अमित शाह पश्चिम बंगाल गए और उन्होंने TMC के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी समेत 10 विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई… भाजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव आते आते ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी…
शुभेंदु अधिकारी के भाई समेत इतने लोग होंगे भाजपा में शामिल :-
TMC छोड़ भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी अब अपने भाई को भी भाजपा में शामिल कराने जा रहे हैं. उनके भाई समेत 5000 और लोग भी भाजपा में शामिल होंगे..
शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के भाई सौमेंदु अधिकारी भी जल्द पार्टी को अलविदा कह सकते हैं. सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) को हाल ही में पूर्व मेदिनीपुर जिले में कांठी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था..बता दें कि उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. पद से हटाए जाने के फैसले को उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी है. गुरुवार को ही सौमेंदु ने इस बात की ओर इशारा किया कि अपने भाई के पदचिह्नों पर चलते हुए वह भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़ BJP में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, 'हर घर में कमल खिलेगा. थोड़ा इंतजार करें.'