कमल पटेल ने किसानों से धोखाधड़ी करने वालों को दी सख्त चेतावनी, क्या वाकई एक्शन के मूड में है सरकार? या फिर सिर्फ छलावा

कमल पटेल ने किसानों से धोखाधड़ी करने वालों को दी सख्त चेतावनी, क्या वाकई एक्शन के मूड में है सरकार? या फिर सिर्फ छलावा
भोपाल:- मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से धोखाधड़ी करने वालों को सख्त हिदायत दी है उन्होंने कहा है कि जो भी किसानों से धोखाधड़ी करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी के रिश्तेदार हों या फिर कितने भी बाहुबली हों. जो भी धोखा करेगा, उसे खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि वह जेल में सड़ जाएंगे…
एक तरफ भाजपा की सरकार की किसान विरोधी बिल लाकर देश में आंदोलन का माहौल बनाए हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता हैं इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. जाने भाजपा में यह बयान बाजी का खेल कितना पुराना है.
हरदा जिले में किसानों की शिकायत पर नए कृषि कानून के अंतर्गत हुई कार्रवाई के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा और देवास जिला प्रशासन की सराहना की और बधाई दी. गौरतलब है कि देवास जिले के व्यापारियों द्वारा हरदा देवास और सीहोर के किसानों से उपज खरीदकर भुगतान नहीं किया गया था. किसानो की शिकायत पर 24 घंटे में कार्रवाई कर कृषि कानून के अंतर्गत एसडीएम ने हरदा राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया था