क्या होगा इस साल IPL? खेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात
खेल डेस्क – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते हुए असर को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया। अब आईपीएल 15 अप्रैल के बाद हो पाएगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। दरअसल, देश में अब कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार भी सख्त हो गई हैं। देश में लगभग सभी जगहों को बंद कर दिया गया हैं। ऐसे में इस साल आईपीएल पर खतरा मंडराता हुआ नज़र आ रहा हैं।
हालांकि खेल मंत्रालय किरण रिजिजू ने साफ कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के भविष्य पर फैसला 15 अप्रैल के बाद लिया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण फैली मौजूदा स्थिति को देखने के बाद ही 15 अप्रैल के बाद नई एडवाइजरी जारी की जाएगी।
मालूम हो कि खेल मंत्रालय ने 12 मार्च को सूचना जारी करते हुए कहा था कि कोरोनावायरस के कारण सभी टूर्नामेंट रद्द किए जाते हैं और अगर टूर्नामेंट का आयोजन जरूरी हो तो इसे बिना दर्शकों के कराया जाए।
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि बीसीसीआई क्रिकेट को मसलों को देखती है और यह ओलंपिक स्पोर्ट्स नहीं है, लेकिन यह सिर्फ एक खेल टूर्नामेंट का सवाल नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा का सवाल हैं। एक टूर्नामेंट में हजारों लोग आते हैं। इसलिए यह सिर्फ खेल संघ और खिलाड़ियों की बात नहीं यह हर नागरिक की बात हैं। उन्होंने आगे कहा की, '15 अप्रैल के बाद सरकार स्थिति के हिसाब से नई एडवाइजरी जारी करेगी।