जामिया नगर इलाके से कश्मीरी जोड़े को IS से संबंध के आरोप में किया गया गिरफ्तार
जामिया नगर इलाके से कश्मीरी जोड़े को IS से संबंध के आरोप में किया गया गिरफ्तार
दिल्ली के जामिया नगर इलाके से एक कश्मीरी जोड़ें को IS से संबंध और CAA के खिलाफ लोगों को भड़कानें के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक़ पुलिस ने इस जोड़े पर आरोप लगाया है कि उनका संबंध इस्लामिक स्टेट समूह से है, साथ ही ये दोनों नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ आंदोलन करने के लिए लोगों को उकसा रहे थे. दिल्ली के जामिया नगर इलाक़े से दोनों को गिरफ़्तार किया गया और उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कौन है ये कश्मीरी जोड़ें
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह का कहना है कि जहानज़ेब समी और उनकी पत्नी हिना बशीर बेग श्रीनगर के शिवपोरा इलाक़े से हैं, इन दोनों का संबंध आईएस के खोरासन मोड्यूल से है. प्रमोद कुशवाह ने बताया कि उनकी टीम काफ़ी वक़्त से इस मोड्यूल पर नज़र बनाए हुए है, हाल ही में उन्होंने इस दंपति के बारे में छानबीन शुरू की और पाया कि ये सीएए विरोधी भीड़ को जुटाने के लिए ऑनलाइन तरीक़े से साहित्य बांटा करते हैं.