मप्र में जल्द होंगे उपचुनाव! इन 18 बागी विधायकों के भविष्य पर रहेगी सबकी नज़रे ……
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार 15 माह के भीतर गिर गई हैं। सीएम कमलनाथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब प्रदेश को एक बार फिर नया मुख्यमंत्री मिलेगा। लेकिन इन सबके बीच ये देखना दिलचस्प हो गया है कि क्या ये नई सरकार बहुमत में रहेगी या अस्थिरता के बीच झूलेगी।
दरअसल, 22 बागियों के इस्तीफे और दो विधायकों के निधन से खाली हुईं दो सीटों के साथ ही प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर अब छह माह के भीतर उपचुनाव होंगे। माना जा रहा है कि मई-जून में चुनाव आयोग उप चुनाव करा सकता हैं। इस चुनाव में सबकी नज़रे उन 18 विधायकों पर रहेगी जो सिंधिया समर्थक हैं। यानी अब इन 18 का भविष्य उपचुनाव पर टिक गया हैं। बता दे कि 18 में से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल की हैं और इस क्षेत्र में सिंधिया का खासा प्रभाव हैं।
इतना ही नहीं उपचुनाव में सिंधिया के साथ ही यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह चौहान फैक्टर भी काम करेंगे। वहीं, इस उपचुनाव में कांग्रेस सिंधिया के बिना उतरेगी।