MP/Jabalpur – अगर इंदु तिवारी को नहीं बनाया मंत्री तो भाजपा का होगा कांग्रेस जैसा हाल – विधायक समर्थक
जबलपुर मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी उठापटक आखिर समाप्त हो गई ,मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल लाल जी टंडन को सौंप दिया। जिसके बाद भाजपा की ओर से सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन भाजपा के सरकार में आने से पहले ही पदों की खींचातान तेज हो गई है। भाजपा विधायकों के समर्थक अपने अपने नेता को मंत्री बनाने का दवाब बना रहे है। वहीं कई नेताओं का समर्थक विरोध भी कर रहे हैं।
जबलपुर के पनागर का मामला
जबलपुर के पनागर से विधायक इंदु तिवारी को उनके समर्थकों मंत्री बनाए जाने को लगातार कोशिश कर रहे हैं। समर्थकों के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर इस क्रम में मुहिम भी छेड़ी जा रही है और लोगों से समर्थन की अपील भी की जा रही है।
अजय विश्नोई के नाम से हैं नाराज
अभी सियासी गलियारों से आ रही खबरों के मुताबिक एवं एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में अजय विश्नोई को मंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है , गौरतलब है कि अजय विश्नोई पूर्व की सरकार में चिकित्सा, शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। इस खबर के मिलते ही पनागर विधायक के समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली है, विधायक समर्थकों का कहना है कि यदि उनके नेता को मंत्री नहीं बनाए जाता तो पार्टी को नुकसान उठाना होगा । साथ ही समर्थकों ने विरोध दर्ज कराते हुए यह भी कहा कि उनके नेता की जनता में स्वीकार्यता है एवं उनके मंत्री बनने से क्षेत्र में विकास को गति भी मिलेगी।
फिलहाल अभी सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही है क्योंकि विधायक दल की बैठक को अभी रद्द कर दिया गया है। भाजपा द्वारा गठित नई सरकार में कौन कौन मंत्री बनता है यह अभी तय करना मुश्किल है।