सभी खबरें

कौन संभालेगा प्रदेश स्तर पर भाजपा की कमान? रेस में शिवराज, नरोत्तम, अरविन्द भदौरिया आगे

 

 

  • जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही शुरू होगी मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष की कवायद
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज़
  • लिस्ट में शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अरविन्द सिंह भदौरिया के नाम
  • कुछ पूर्व मंत्रियों के नाम चलने की भी बात सामने आ रही है
  • वर्तमान अध्यक्ष राकेश सिंह की पकड़ भी मजबूत

भोपाल : आयुषी जैन : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP NADDA) सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालने जा रहे हैं। पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रक्रिया के तहत नड्डा ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
दूसरा कोई पर्चा दाखिल नहीं होने की स्थिति में आम सहमति से नड्डा को अध्यक्ष चुना जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।

वहीं जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही शुरू होगी मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष की कवायद,
हम आपको बता दें, इस लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) और अरविन्द भदौरिया (Arvind Bhadouriya) का नाम इस लिस्ट में चल रहा है.

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)

नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra)

अरविन्द भदौरिया (Arvind Bhadouriya)

यदि इस लिस्ट की बात करें तो वर्तमान अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) भी अपना दबदबा मजबूत बनाए हुए हैं. साथ ही कुछ पूर्व मंत्रियों के नाम चलने की भी बात सामने आ रही है. ऐसे में भाजपा के लिए जातिगत आधार पर नया अध्यक्ष चुना जाना बहुत ही कठिन हो सकता है.

बहरहाल जब से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंसूबे प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बनाना शुरू किए हैं तो अन्य पूर्व मंत्रियों में भी खलबली मचना शुरू हो गयी है, और हो भी क्यों न?
वहीं अमित शाह के खासम-खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी इस लिस्ट में काफी आगे चल रहे हैं.

ऐसे में बड़ा सवाल यह आ रहा है कि आखिर कौन होगा भाजपा का बादशाह?
ऐसे में सस्पेंस बन रहा है कि किसे चुना जाएगा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष?
कौन संभालेगा प्रदेश स्तर पर भाजपा की कमान? 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button