Delhi चुनावी दंगल : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के जवाब में ’कुमार’ पर विश्वास जताएगी बीजेपी !

Delhi चुनावी दंगल : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के जवाब में ’कुमार’ पर विश्वास जताएगी बीजेपी !
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कुछ चर्चित सीटों पर लड़ाई रोचक बनाने को नए-नए पैंतरे अपनाये जा रहे हैं।
ऐसी ही एक सीट ’नई दिल्ली’ पर अरविंद केजरीवाल चुनाव(Arvind Kejriwal) लड़ रहे हैं। इस हाई वोल्टेज सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों केजरीवाल का खेल बिगाड़नें की तैयारी में जुटे हैं।
भाजपा(BJP) की तरफ से कुमार विश्वास को उतारा जा सकता है
भाजपा की ओर से कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी(AAP) के दिग्गज नेता रहे कुमार विश्वास को उतार सकती है।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कुमार विश्वास इसके लिए तैयार होंगे या नहीं, लेकिन भीतरखाने से यह खबर निकल कर आ रही है कि भाजपा उन्हें मनानें की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शाला दीक्षित की बेटी और बहन के नाम की चल रही चर्चा
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित और बहन रमा धवन को केजरीवाल के विरूद्ध उतारनें की तैयारी कर रही है।
बिगाड़ सकता है केजरीवाल का खेल
यदि भाजपा और कांग्रेस कोई दिग्गज और मजबूत प्रत्याशी उतारती है तो केजरीवाल का खेल बिगड़ सकता है।
आज भरेंगे केजरीवाल पर्चा और उसके बाद होगारोड़ शो
आज सोमवार को केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पर्चा दाखित करेंगे। जिसके बाद एक भव्य रोड शो के साथ अपनी ताकत दिखाएंगे।