WHO ने दुनिया को दी चेतावनी, वायरस को लेकर गलती करने पर……
WHO ने दुनिया को दी चेतावनी, वायरस को लेकर गलती करने पर……
कोरोना का कहर देश ही नही दुनिया पर भी टूटा है जिसकी वजह से लोगों की मौत हर रोज़ हो रही है ये किसी कहर की तरह धरती पर टूट पड़ा है। इस कड़ी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर दुनिया को चेताया है.
क्या कहा WHO ने
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस ने कहा, “कई देशों में महामारी की अभी शुरुआत हुई है. जहां से महामारी की शुरुआत हुई थी वहां दोबारा मामले दिखने लगे हैं. कोई गलती न करें, ये वायरस हमारे साथ लंबे समय तक रहने वाला है.” वही डब्ल्यूएचओ के टॉप इमरजेंसीज एक्सपर्ट डॉ माइक रयान ने वैश्विक यात्रा को जल्दी खोलने के खिलाफ चेताया है. उन्होंने कहा, ये जोखिम भरा हो सकता है. डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को लॉकडाउन हटाने को लेकर सावधानी बरतने को कहा है. दरअसल, दुनिया के कई देश लॉकडाउन में ढील दे रहे हैं या फिर हटा रहे हैं. डब्ल्यूएचओ ने इसी को लेकर चेताया है.