WHO ने कहा कि सभी देश मांस के व्यापार पर लगाए कड़े प्रतिबंध
WHO ने कहा कि सभी देश मांस के व्यापार पर लगाए कड़े प्रतिबंध
WHO यानि कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रॉस एडहनॉम गीब्रियेसिस ने सभी देशों की सरकरों से अपील की है कि वो कोरोनो वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने देशों में वन्यजीवों के मांस के व्यापार पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें. बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत चीन के वुहान में मौजूद सीफूड मार्केट से हुई थी. वही डॉक्टर टेड्रॉस का कहना है कि जिन बाज़ारों में जीवित जानवरों की बिक्री होती है यानी वेट मार्केट को फिर से खोलने की अनुमति तभी दी जानी चाहिए जब भोजन और स्वच्छता सभी मानकों का कड़ाई से पालन हो. डॉक्टर टेड्रॉस ने माना कि ये बाज़ार लाखों लोगों के लिए भोजन का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं, लेकिन वो कहते हैं कि अधिकांश जगहों में स्वच्छता का अभाव होता है.और एक आकलन के मुताबिक सभी नए वायरस का 70% जानवरों से आए हैं और अभी हम जानवरों से इंसान में वायरस के संक्रमण को और बेहतर तरीके से समझने और रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
“I would like to clarify WHO’s position on “wet markets”.
Wet markets are an important source of affordable food and livelihood for millions of people all over the world.
But in many places, they have been poorly regulated and poorly maintained”-@DrTedros #COVID19
— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 17, 2020