मुझे यकीन है, जो काम कमलनाथ ने नहीं किया वो शिवराज करेंगे, मुझे "मंत्री" बनाएंगे – विधायक का दावा
मध्यप्रदेश/दमोह – पिछले 25 दिनों से मध्यप्रदेश की कमान अकेले संभाल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने मंत्रिमंडल का जल्द गठन करने जा रहे हैं। मंत्रिमंडल गठन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। हालांकि, सीएम शिवराज अभी छोटा मंत्रिमंडल बनाना चाहते हैं। लेकिन दावेदारों ने अभी से ज़ोर लगाना शुरू कर दिया हैं। कई दिग्गज नेता अस लगाए बैठे है कि उन्हें पहले दौर के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
वहीं, इन सब के बीच दमोह जिले के पथरिया से विधायक रामबाई ने बड़ा बयान देते हुए प्रदेश की सर गर्मी को और बढ़ा दिया हैं। विधायक रामबाई ने इस बात का दावा किया है कि शिवराज सिंह उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे। रामबाई को उम्मीद है कि कोरोना संकट के बीच ही बनने वाले मंत्रीमंडल में उन्हें जगह दी जाएगी।
इतना ही नहीं रामबाई ने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें मंत्री बनाने कि बात कह चुके हैं।
विधायक रामबाई ने आगे कहा कि पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रामबाई को कभी भी मंत्री बनाने का आश्वासन नही दिया। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो शिवराज मंत्रीमंडल में मंत्री बनाई जाएंगी।
गौरतलब है कि रामबाई के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत बुरी तरह गरमा गई हैं। इधर, सिंधिया अपने समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर अड़े हुए हैं। हालांकि किसको मंत्रिमंडल में जगहें दी जाएगी इसका फैसला आलाकमान करेगा।