इतिहास गवाह रहा है कि यह कोई आखिरी महामारी नहीं, दुनिया दूसरी महामारी के लिए तैयार रहे – WHO

नई दिल्ली/आयुषी जैन-कोरोना महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है इसने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया है जिसमें सभी बड़े देश अमेरिका, चीन, रूस, भारत, ब्राजील आदि देश शामिल है, पूरे विश्व में इसके लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी आठ लाख से ज्यादा हो चुका है, उसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेडरोस आधानोम ने विश्व को एक और बड़ी चेतावनी दे दी है और भविष्य में स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की भी बात कही है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी जारी की है । संगठन के महानिदेशक डॉ आधानोम का मानना है कि कि लोग दूसरी महामारी के लिए तैयार रहें लोगों को अगली महामारी से पहले स्वास्थ्य सेवा में पैसा निवेश करना चाहिए नहीं तो फिर कोरोना जैसे हालात बन सकते हैं ।
ट्रेडोस ने जेनेवा में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा महामारी के कारण दुनिया में 2.71 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके है और 8.88 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई, दुनिया के कई देशों में इसकी भयावहता बढ़ रही है जिसे कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है ।
डॉ टेडरोस ने कहा इतिहास गवाह रहा है कि यह कोई आखिरी महामारी नहीं है यह जीवन की सच्चाई है और यह खत्म नहीं होती अब अगली महामारी के आने से पहले हमें इसके लिए पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए .
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता ने कहा था कि बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस के टीकाकरण की उम्मीद अगले साल जून तक भी नहीं की जा सकती अभी भी दुनिया में वैक्सीन के पूरे नहीं हुए उन्होंने कहा दुनिया भर की कई वैक्सीन एडवांस स्टेज के क्लीनिकल ट्रायल में है इसमें कोई भी वैक्सीन कोरोना को रोकने में 50% तक भी असरदार साबित नहीं हुई है । महामारी के इस दौर में किसी भी व्यक्ति से यह उम्मीद की जाती है कि यह कम से कम 50% भी तो असरदार हो ।
डाक्टर हैरिस के मुताबिक हर वैक्सीन का तीसरा चरण काफी लंबा समय लेता है । इसके बाद ही पता चलेगा कि यह कितनी कारगर है वैक्सीन लाखों लोगों को दी जा चुकी है लेकिन हमें यह नहीं पता कि कौन सी वैक्सीन मानकों के मुताबिक असर करेगी।