सभी खबरें

PM Modi को Unfollow करने पर White House ने दिया यह जवाब

Bhopal Desk:Garima Srivastav

जब से व्हाइट हाउस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के कुछ आधिकारिक ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया गया है तब से यह भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है लगातार देश के कई राजनेता व्हाइट हाउस को टैग करके यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर भारतीय टि्वटर हैंडल को फॉलो करने के बाद क्यों अनफॉलो किया गया. 

 जिस पर आज व्हाइट हाउस (White House) द्वारा जवाब आया है. व्हाइट हाउस द्वारा कहा गया कि जब राष्ट्रपति किसी देश के दौरे पर जाते हैं तो उस राष्ट्र के मुखिया समेत उस देश के कई अधिकारी टि्वटर हैंडल को फॉलो किया जाता है. यह उनका रूटीन है ताकि संदेश को लगातार रिट्वीट किया जा सके. फरवरी के लास्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत आए थे जिसके बाद ही भारत के प्रधानमंत्रीNarendra Modi समेत कुछ ट्विटर हैंडल को फॉलो किया गया था. जिसके बाद बुधवार को सभी भारतीय टि्वटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया गया. 

 इसको लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने सवाल उठाए थे और विदेश मंत्रालय से कहा था कि इस मुद्दे को अमेरिका में उठाया जाए. 

 वाइट हाउस अब सिर्फ इन अमेरिकी टि्वटर हैंडल को फॉलो करता है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button