सभी खबरें

"महाराज" समर्थक राज्यमंत्री का उपचुनाव और विभाग बंटवारे को लेकर बड़ा बयान, हलचल तेज़

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार(Shivraj Cabinet Expansion) के बाद, एक हफ्ते से अधिक समय बीत चुका हैं, लेकिन अभी तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया हैं। इसी बीच उपचुनाव 9By Election) को लेकर भी सियासत का दौर चल रहा हैं। शिवराज सरकार का उपचुनाव में फोकस ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) की 16 सीटों पर हैं। 

इसी बीच शुक्रवार को शिवराज सरकार (Shivraj Government) में राज्यमंत्री बनाये गए सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया (Bhadoria) ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे थे। जहां उन्होंने कुछ चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत की। जब उनसे विभागों के बंटवारे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये वरिष्ठ नेतृत्व का मामला है मुझे उम्मीद है एक दो दिन में निर्णय हो जायेगा। जबकि उपचुनाव में कितनी चुनौती है इस सवाल के जवाब में सिंधिया समर्थक राज्यमंत्री ने कहा कि चुनौती स्वीकार करना हमारे स्वभाव में हैं पूरी तरह से आश्वस्त हूँ जनता एकबार फिर हमको समर्थन देगी। 

बता दे कि ओपीएस भदौरिया सिंधिया के कट्टर समर्थक मानें जाते हैं। पिछले दिनों ही वे राज्यमंत्री बनाये गए हैं और उन्हे उप चुनाव में उतरना हैं। इस से पहले वो भिंड जिले से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ भाजपा में आ गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button