किसानों ने फिर दी सरकार को चेतावनी, अगर आज बात नहीं बनी तो बढ़ेगी सरकार की परेशानी, कही ये बात

किसानों ने फिर दी सरकार को चेतावनी, अगर आज बात नहीं बनी तो बढ़ेगी सरकार की परेशानी, कही ये बात
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- आज एक बार फिर से किसानों और सरकार के बीच बैठक होने जा रही है.. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेता सुखविंदर सिंह ने बताया कि अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती और MSP गारंटी का कानून नहीं आता तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं। 6 जनवरी को ट्रैक्टरों पर मार्च किया जाएगा, 7 जनवरी को देश को जगाने की कवायद शुरू होगी…
सिंघू बॉर्डर पर एक और किसान ने तोडा दम :-
नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों की मुश्किलें रातभर हुई बारिश ने बढ़ा दीं. लगातार बारिश होने से आंदोलन स्थलों पर जलजमाव हो गया है. जिसके कारण किसानो की समस्या दिनो-दिन और बढती जा रही है.कल( 3 जनवरी)को धरना स्थल पर एक किसान की हार्ट टैक से मौत हो गई है. मौत से आक्रोशित किसानो ने मोदी, अम्बानी. अडानी के खिलाफ नारे भी लगाए.
संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने कहा कि किसान जिन तंबूओं में रह रहे हैं वह वॉटरप्रूफ हैं लेकिन ये ठंड और जलभराव से उनका बचाव नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा, ‘‘बारिश की वजह से प्रदर्शन स्थलों पर हालात बहुत खराब हैं, यहां जलभराव हो गया है. बारिश के बाद ठंड बहुत बढ़ गई है लेकिन सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आ रही।’’
‘‘अनेक समस्याओं के बावजूद भी किसान अब तक नहीं हिलने हैं और अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं.’’
वही जिस किसान की मौत हुई है, उनका नाम शमशेर सिंह उम्र 44 जिला संगरूर गांव लीधरा पंजाब प्रांत के रहने वाले है. किसान के दो बेटे 1 बेटी है, बच्चे सभी नाबालिक है, गाँव के किसान मजदूर थे. जोकि लगातार गुरू के लंगर में अपनी सेवाएं दे रहे थे जिनकी आज सुबह 8 बजे मौत हो गई है. मौत का कारण अभी तक हार्ट अटैक और ठंड के कारण टैक्टर ट्रॉली में रहने से बताई जा रही है. वही लगभग 50 से ज़्यादा किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन मोदी सरकार किसानों की बात सुनने तैयार नही है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई तथा बादल छाए रहने और पूर्वी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है।
विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस तथा 25 मिमी बारिश दर्ज की गई. पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री तथा 18 मिमी बरसात दर्ज की गई। छह जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।’’