सभी खबरें

इसे क्या मानें?आखिर क्यों मध्यप्रदेश में Covid सेंटर बंद किये जा रहे है? क्या संक्रमण नियंत्रण में आ गया?? 

इसे क्या मानें?आखिर क्यों मध्यप्रदेश में Covid सेंटर बंद किये जा रहे है? क्या संक्रमण नियंत्रण में आ गया?? 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :– मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल के कोविड सेंटर को छोड़कर बाकी सभी जगह के कोविड सेंटर को बंद कर दिया गया है… 
 मध्य प्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय के अपर संचालक आईडीएसपी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं
. हालांकि आदेश में यह बात भी कही गई है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो सेंटर को दोबारा चालू किया जा सकता है लेकिन इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी. 

 पर अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन सेंटर बंद किए जा रहे हैं. इस बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मौतें जारी , संक्रमण का आँकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

विधानसभा का सत्र तक कोरोना के भय से निरस्त और शिवराज सरकार ने भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद किये ?एक तरफ़ भ्रष्टाचार को रोकने के लिये लंबे-चौड़े भाषण और दूसरी तरफ़ सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जाँच के लिये जाँच एजेंसियो को अब सरकार से अनुमति लेना आवश्यक ?

शिवराज सरकार के दोहरे चरित्र के यह उदाहरण…

शिवराज सरकार अजब है – ग़ज़ब है ?

एक तरफ़ भ्रष्टाचार को रोकने के लिये लंबे-चौड़े भाषण और दूसरी तरफ़ सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जाँच के लिये जाँच एजेंसियो को अब सरकार से अनुमति लेना आवश्यक ?

शिवराज सरकार के दोहरे चरित्र के यह उदाहरण…

शिवराज सरकार अजब है – ग़ज़ब है ?

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 3, 2021

“>http://

निर्देश:- 

  1. प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा अधिकतर कोविड केयर सेंटर की न्यून बेड ऑक्यूपेंसी को दृष्टिगत रखते हुए नीतिगत निर्णय अनुसार, प्रदेश के समस्त कोविड केयर सेंटर (भोपाल को छोड़कर) को एक जनवरी 2021 से बंद किया जाता है।
  2. भविष्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने पर जिलों द्वारा कोविड केयर सेंटर खोले जाने की विशेष अनुमति राज्य स्तर से लेनी होगी।
  3. जिला भोपाल के लिए पूर्व में दी गई स्वीकृति अनुसार, कोविड केयर सेंटर का संचालन निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार जारी कर रखा है।

 

 

सरकार ने कोरोना के डर से विधानसभा का सत्र निरस्त कर दिया है पर अब कोविड सेंटर को बंद किए जा रहे हैं…  ऐसा साफ जाहिर होता है जैसे सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर बहस करने से कतराती है. इसीलिए सत्र रोक दिया गया पर विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई और कैबिनेट का विस्तार भी हुआ..  वाकई एमपी अजब है!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button