सभी खबरें
एमपी के 13 मेडिकल कॉलेजों के 3300 शिक्षकों का इस्तीफा, सरकार को 8 जनवरी तक का दिया अल्टीमेटम

एमपी के 13 मेडिकल कॉलेजों के 3300 शिक्षकों का इस्तीफा, सरकार को 8 जनवरी तक का दिया अल्टीमेटम
भोपाल :- सरकार से मांगा अल्टीमेटम. मध्य प्रदेश के 33 मेडिकल टीचर्स ने दिए अपने इस्तीफे। सातवें वेतनमान समेत सरकार से की कई तरह की मांगे। प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों के टीचर्स ने दिए इस्तीफे और सरकार को इस मामले में दिया गया अल्टीमेटम। इसके साथ ही साथ अभी जानकारी मिल रही है कि वैकल्पिक व्यवस्था हो सके इसीलिए मेडिकल टीचर्स नहीं यह इस्तीफे दिए है।
चिकित्सा शिक्षकों की मांगें
- – सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, प्राध्यापक को 13 साल व प्रदर्शक-ट्यूटर को 16 साल की सेवा के बाद क्रमिक उच्चतर वेतनमान जनवरी 2016 से दिया जाए।
- विसंगतियां दूर कर 1 जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान दिया जाए। नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस (एनपीए) भी सातवें वेतनमान के अनुरूप दिया जाए।
- – सभी सरकारी विभागों में चाइल्ड केयर लीव महिलाओं की दी जा रही है, जबकि चिकित्सा शिक्षा विभाग में बंद कर दी गई है। इसे फिर शुरू किया जाए।
- – चिकित्सा शिक्षकों को सिर्फ 3300 रुपए चिकित्सा प्रतिपूर्ति मिलती है, जबकि अन्य विभागों में इलाज में जितना खर्च होता है, उतनी ही राशि दी जाती है।
- – चिकित्सा शिक्षकों को ग्रेच्युटी नहीं मिल रही है।
- – राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को पेंशन दी जाती है पर चिकित्सा शिक्षा विभाग इसमें शामिल नहीं है।