सभी खबरें
आखिर किस चीज़ के लिए जान देने को तैयार हो गयी ममता बनर्जी
- दीदी बोली बंगाल में नागरिकता संशोधन बिल को लागू नहीं होने देंगी
- इसके लिए जान देने को भी है तैयार
नागरिकता संशोधन बिल ने देश में हंगामा मचा दिया है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद से ही विरोध का दौर जारी है. अब इस मसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है.
ममता ने कहा कि वे बंगाल में नागरिकता संशोधन बिल को लागू नहीं होने देंगी. फिर चाहे इसके लिए मेरी जान भी चली जाए. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों से भी इसका समर्थन न करने की अपील की है.