सभी खबरें

खरगोन:- पुराने निर्माण कार्यों को नया बता कर की लाखों की हेराफेरी, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

खरगोन:- पुराने निर्माण कार्यों को नया बता कर की लाखों की हेराफेरी, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

मामला बड़वाह जनपद की ग्राम पंचायत माचलपूर का है जहाँ सरकारी तन्त्र का गलत इस्तेमाल कर सरपंच सचिव की मिलीभगत से लाखो की हेरा फेरी की गयी।

 बड़वाह/खरगोन/ लोकेश कोचले :- एक और जहा कोरोना महामारी के चलते पुरे देश पर संकट के बादल छाए हुये है, लोगो के पास काम ना होने से आर्थिक संकट बड़ चला है वही दुसरी और सरकारी खजाने को दीमक की तरह चाटने वाले कुछ सरपंच सचिव व प्रशासनिक अधिकारी बड़े बड़े भ्रस्टाचारो को आसानी से अंजाम दे रहे है। 
अब ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवो का प्रशासनिक बाबुओं से मिलकर सरकारी खजाने को सेंध लगाना कोई नई बात नही रह गयी है। 
सरपंच सचिव व प्रशासनिक बाबुओं की यह कारस्तानीया इतनी बड़ चुकी है की अब यह अपने निजी फायदे के लिये गरिब मजदूरो के हक की रोटी भी छीन रहे है।

मामला बड़वाह जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत छोटी माचलपुर का है जहां  ग्राम पंचायत के सरपंच व रोजगार सहायक द्वारा की जा रही मनमानी व गड़बड़ी की शिकायत गांव के जागरूक ग्रामीणों ने प्रमाण पत्र सहित की है। शिकायतकर्ता  सतीश पटेल, अजय जीराती, सुशील जी राठी एवं प्रवीण पटेल आदि ने कलेक्टर को की गई शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत में जमकर मनमानी व अनियमितता की जा रही है।  

शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत  माचलपुर खुर्द के रोजगार सहायक मस्तराम गुर्जर सरपंच श्रीमती ताराबाई द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा किए हुए कार्यों को पुनः नया बता कर लाखो रुपए की राशि निकाली गयी। सरपंच सचिव के द्वारा यह राशी फर्जी जाब कार्ड धारी सरपंच सचिव के परिवार जनो के खातो मे ही ट्रांसफर की गयी।

  साथ ही  फर्जी मस्टर बनाकर  ऐसे लोगों को मजदूरी करना दिखाया गया है जो खुद ही शारीरिक रूप से अस्वस्थ है। इस तरह अपने पुरे कार्यकाल के दौरान सरपंच व सचिव का लाखो रुपये का घोटाला ग्रामीणजनो द्वारा बताया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button