शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले विजू खोटे का हुआ निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 78 वर्ष की उम्र में निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में अपना नाम कमाने वाले विजू खोटे (Viju Khote) का आज सोमवार के दिन 78 वर्ष की उम्र में निधन हो चुका है | विजू खोटे ने फिल्म 'शोले' में कालिया का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था | उनका किरदार आज भी लोगों के दिमाग में बखूबी शामिल है | विजू खोटे ने पाने करियर में बॉलीवुड के अलावा मराठी फिल्मों में भी काफी पहचान बनाई थी |
रिपोर्टों की मानें तो, विजू खोटे का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है और उनकी तबीयत भी काफी समय से ठीक नहीं थी | उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों को कुल मिलाकर लगभग 300 फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन उन्हें सबसे जबरदस्त पहचान फिल्म 'शोले' से प्राप्त हुई है | इस फिल्म के बाद विजू खोटे ने सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में भी अभिनय किया था | इस फिल्म में विजू खोटे ने रॉबर्ट का किरदार बखूबी निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था |