सभी खबरें

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “बाबू जी की बिरुहली” में 03 जनवरी को आयोजित होगा, नववर्ष मिलन समारोह

विजयराघवगढ़ से दीपचंद रजक की रिपोर्ट :- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कटनी जिले के विजयराघवगढ़ स्थित बिरुहली में क्षेत्रवासियों का नववर्ष मिलन 03 जनवरी को आयोजित किया जा रहा हैं। आपको बता दें की यह कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा उनके बिरुहली स्थित उनके फ़ार्म हाउस पर आयोजित होगा। इस दिवस को सब क्षेत्रवासियों का मिलना जुलना होता है। इस अवसर पर सामूहिक भोज आयोजन एवं आर्केस्ट्रा कार्यक्रम भी आयोजित होता है। आपको बता दें की यह कार्यक्रम कई वर्षों की तरह इसी तरह अनवरत आयोजित किया जाता रहा हैं। 

संदेश :-

पूज्य बाबूजी पं. सत्येन्द्र पाठक जी की स्मृति में
प्रतिवर्षानुसार इस नववर्ष 2020 में भी बाबूजी की बिरूहली में
वनभोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
शुक्रवार 3 जनवरी 2020 को
निज निवास निर्मल छाया नेचर रिसार्ट ग्राम बिरूहली (बरमानी) बरही में
प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक आयोजित है।
सहृदय आमंत्रण मानकर स्वीकार करें और
नववर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में
हमारे निवास ग्राम बिरूहली में
सपरिवार पधारकर हमें अनुग्रहीत करेंगे।

आपका अपना
संजय सत्येन्द्र पाठक
विधायक विजयराघवगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button