मध्य प्रदेश का विधान सभा सत्र शुरू, गिरीश गौतम बिना किसी विरोध के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित, सत्र में हंगामे के आसार
मध्य प्रदेश का विधान सभा सत्र शुरू, गिरीश गौतम बिना किसी विरोध के विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित, सत्र में हंगामे के आसार
भोपाल :- मध्य प्रदेश का विधान सभा सत्र शुरू हो चुका है. बता दें कि कल रीवा से भाजपा विधायक गिरीश गौतम ने नामांकन दाखिल किया था जिसके बाद आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया.
सत्र सोमवार सुबह 11:00 बजे से शुरू हो गया है प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई.
रीवा के देवतालाब से चार बार विधायक रहे गिरीश गौतम के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्ताव रखा जिसके बाद उनका समर्थन करें मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य नेताओं ने किया.
कांग्रेस की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के लिए किसी का भी नामांकन नहीं किया गया था जिसके बाद बिना किसी विरोध के गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया.
अब से थोड़े ही देर में राज्यपाल आनंदीबेन का अभिभाषण शुरू होगा.
यह भी कहा जा रहा है कि इस विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस कई मुद्दे उठाएगी जिसकी वजह से विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार हैं.