उत्तर प्रदेश में दरिंदगी की हद, बाइक से गर्दन बांधकर 15 की.मी तक घसीटा गया
मेरठ में 21-साल केएक युवक की गर्दन मोटरसाइकिल से बांधकर उसे 15 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक घसीटा गया
युवक के शरीर में मिला गोली का एक घाव
हाल ही में उत्तरप्रदेश से दरिंदगी की खबर सामने आ रही है | दरअसल, मंगलवार के दिन मेरठ में 21-साल की एक युवक की गर्दन मोटरसाइकिल से बांधकर उसे 15 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक घसीटने की खबर सामने आई है | इसके अलावा, युवक के शरीर में भी गोली का एक घाव प्राप्त हुआ है और बहुत लम्बी दूरी तक घसीटे जाने के कारण उसका एक पांव भी गायब हो गया है | इसके तहत, पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह निश्चित रूप से नहीं बताया जा रहा है कि युवक मुकुल कुमार को बांधकर घसीटे जाने से पहले उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी या नहीं |
वहीं, SP (ग्रामीण) अविनाश पांडे ने जानकारी व्यक्त की है कि शव के चेहरे और सिर पर बहुत-सी चोटों के निशान हैं | इसके अलावा युवक का बायां पांव गायब है और दूसरा भी बुरी तरह बिगड़ा हुआ है | हमें हापुड़ के मंडी इलाके तक 15 किलोमीटर की दूरी तक खून के निशान प्राप्त हुआ हैं, जहां मुकुल अपने परिवार के साथ रहा करता था | SP के मुताबिक, सो, इससे साफ संकेत प्राप्त हुआ है कि शरीर को इतनी लम्बी दूरी तक घसीटा गया है, और फिर युवक मेरठ के खरखौदा इलाके में फेंक दिया गया है | उसके करीब से ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है |
हालांकि, FIR दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस को फिलहाल की गई इस हत्या के उद्देश्य का कोई अंदेशा नहीं लग सका है | SP का कहना है कि अपराधियों का इरादा लूट का रहा होता, तो वे मोटरसाइकिल छोड़कर नहीं जाते | यह उसके दोस्तों के बीच हुआ कोई झगड़े का संकेत दे रहा है |