सभी खबरें
लॉन-टेनिस की कद्दावर खिलाड़ी सेरेना यूएस ओपन के फाइनल में 19 वर्षीय खिलाड़ी से हारी

- 19 साल की बियांका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराया
- सेरेना अपना 24वा ग्रैंडस्लैम जीतने से वंचित रह गई
- बियांका यह कारनामा करने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बनी
अमेरिका की सेरेना विलयम्स को 19 साल की बियांका ने करारी शिकस्त देते हुए सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराया।
मूलतः कनाडा की बियांका ने न केवल अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता बल्कि सेरेना को अपना रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने की ख़ुशी से भी वंचित कर दिया।
बियांका एंड्रेस्कू ने कल शनिवार को यूएस की महान खिलाड़ी सेरेना को हराकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिका ओपन का महिला एकल का खिताब जीता।
19 वर्षीय कनाडाई खिलाड़ी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए सेरेना को सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराकर न सिर्फ अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता बल्कि सेरेना को अपना रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने से रोक दिया
बियांका यह कारनामा करने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बन गई हैं. बता दे की, सेरेना को लगातार दूसरे साल यूएस ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है