उर्मिला मातोंडकर के तीखे बोल : हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का अड्डा है कंगना को सबसे पहले वहीं से शुरुआत करनी चाहिए
नई दिल्ली/आयुषी जैन– बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से ही शुरुआत क्यों नहीं करनी चाहिए?
दरअसल कंगना रनौत के पीओके बयान के बाद से बॉलीवुड के सितारे कंगना के खिलाफ है और तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं.
उर्मिला मातोंडकर का कहना है की कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से ही शुरुआत करनी चाहिए कंगना ने अपने ट्वीट में कहा था कि वह डर कनेक्शन का खुलासा करेंगे इस पर और मेला ने कहा टैक्स देने वालों के पैसों से उन्हें व्हाई सिक्योरिटी की सुरक्षा क्यों दी गई है क्योंकि उन्होंने अभी तक डाक से जुड़े लोगों का खुलासा नहीं किया.
साथ ही कंगना ने कहा था के मैं रणवीर सिंह रणवीर कपूर अयान मुखर्जी विकी कौशल से अनुरोध करती हूं कि वह ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल्स दें यदि यह अफवाह है कि उन्हें कोकेन के नशे की आदत है तो वह इन अफवाहों का भंडाफोड़ दें.
उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि कंगना को मुंबई पीओके वाली फीलिंग दे रहा है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सभी की है जिसने भी इस शहर से प्यार किया इस शहर ने उसे उतना ही प्यार दिया शहर की एक बेटी के रूप में मैं इस अपमानजनक टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी.