उर्मिला मातोंडकर ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट एक्ट से की
उर्मिला मातोंडकर ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट एक्ट से की
सीएए और एनआरसी पर मचा बवाल थमने का नाम ही नही ले रहा है खासतौर से दिल्ली में ये प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जा रहा है इन सब के बीच अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी सीएए को लेकर तीखा बयान दे दिया है।
क्या कहा उर्मिला ने
उर्मिला ने इसका विरोध करते हुए इसे काला कानून कहा है. उर्मिला मातोंडकर ने इस कानून की तुलना अंग्रेजों द्वारा लाए रॉलेट एक्ट से की है.कहा ''अंग्रेज जानते थे कि 1919 में दूसरे विश्वयुद्ध के बाद भारत में विरोध बढ़ेगा. इसलिए वो रॉलेट एक्ट लेकर आ गए. 1919 का वह कानून और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019, दोनों ही को इतिहास में काले कानून के रूप में दर्ज किया जाएगा.'' उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि कथित देशभक्त देश पर इस प्रकार की तानाशाही करना चाहते हैं.
क्या है रॉलेट एक्ट
इस एक्ट में अंग्रेजी सरकार के पास ऐसी ताकत थी कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों को वो जेल में डाल सकते थे. ऐसा ही अब हो रहा है. आपको यहां बता दें कि उर्मिला मातोंडकर अब भले ही किसी राजनेतिक पार्टी से नहीं जुड़ी हैं लेकिन 2019 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था.