यहाँ यूरिया के दाने-दाने के लिए मोहताज किसान, सहकारी समितियां दिखा रही ठेंगा
यहाँ यूरिया के दाने-दाने के लिए मोहताज किसान, सहकारी समितियां दिखा रही ठेंगा
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
सिहोरा नगर की समस्याओं को लेकर काँगेस पार्टी ने SDM गोहिल को सौंपा ज्ञापन
किसान जो सत्ता में हमेशा एक वोट बैंक की नज़र से देखा जाता रहा हैं वह आज भी सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा हैं।
एकतरफ अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिला-खिला ऊठे थे। अब खरीफ़ सीज़न में उसे अब यूरिया की सबसे ज़्यादा आवश्यकता है, सहकारी समितियों (ग्रामीण क्षेत्र) अन्नदाता यूरिया के दाने -दाने के लिए मोहताज़ है। समितियों में किसानों को टका सा जवाब दे दिया जाता है कि यूरिया का स्टॉक ही खत्म है। किसानों की इन्हीं मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपकर समितियों में यूरिया का स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस सचिव बाबा क़ुरैशी ने एसडीएम सिहोरा चंद्र प्रताप गोहिल को सौंपा ज्ञापन में बताया की सिहोरा तहसील की सहकारी समितियों में यूरिया का स्टॉक ही नहीं है। किसान समितियों में जब यूरिया लेने के लिए पहुंचता है तो उसे टका सा जवाब दिया जाता है कि यूरिया का स्टॉक ही खत्म हो गया है। अब ऐसे में किसान खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की पैदावार के लिए आखिर करे तो क्या करें। एक तरफ प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसान पुत्र होने का दावा कर यह कहते हैं कि किसानों को खरीफ और रबी सीजन में यूरिया और दूसरी खादों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा लेकिन यहां तो स्थिति पूरी तरह उलट है। रविवार को लॉकडाउन के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शराब दुकानों में शराब की अवैध बिक्री होती है। वार्ड नंबर 1 मनसकरा में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेची जाती है। इसके पूर्व में भी सिहोरा थाना प्रभारी, आबकारी अधिकारी को आम नागरिकों द्वारा आवेदन देकर अवैध शराब बिक्री बंद कराने की बात कही गई थी इसके बावजूद अवैध शराब माफिया खुलेआम लॉकडाउन के दिन अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीब और निचले तबके के बिजली बिलों को कम करने की बात तो कहते हैं, लेकिन अगस्त माह में आए भारी-भरकम बिजली बिल करंट मार रहे हैं ऐसे में इन बिजली बिलों का निराकरण शिविर लगाकर किया जाए।
इन समस्याओं को लेकर भी अवगत कराया प्रशासन को : नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर और पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग में आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। जिसे मवेशी दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।वही पशु चिकित्सा अधिकारी बीते एक माह से अनुपस्थित हैं। जिससे पशुपालकों एवं पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सहारा इंडिया में कई गरीबों ने अपना पैसा जमा किया है लेकिन कंपनी द्वारा उन्हें अभी तक भुगतान नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपते समय अभय ब्यौहार, संजय गुप्ता लटोरी, सोनू त्रिपाठी, कांग्रेस जिला महामंत्री ग्रामीण संतोष गोटिया, पूर्व पार्षद शंकर वंशकार, शंभू गोटिया शामिल थे।