सभी खबरें

नगरीय निकाय चुनाव : सीएम शिवराज के बाद कमलनाथ भी एक्टिव, ताबड़तोड़ दौरे की तैयारी 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – प्रदेश में नगरी निकाय के चुनाव 3 महीने के लिए टाल दिए गए हैं। मार्च महीने के बाद नगरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होना संभावित हैं। लेकिन उससे पहले शहरी इलाकों की जनता को फीलगुड कराने की कोशिश में बीजेपी जुट गई है तो इसके जवाब में बीजेपी के कब्जे वाली नगरी निकायों में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी सत्ता पक्ष को आईना दिखाने की तैयारी में जुट गई हैं। 

बीजेपी पहले ही सीएम शिवराज के शहरी इलाकों के कार्यक्रम घोषित कर चुकी हैं। बीजेपी के तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शिवराज 13 जनवरी को महाकाल की नगरी उज्जैन से इसकी शुरुआत करेंगे। सीएम शिवराज के सभी 16 नगर निगम में दौरे होंगे। वहीं, दूसरी तरफ सीएम शिवराज के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस भी एक्टिव हो गई हैं। कांग्रेस ने भी पीसीसी चीफ कमलनाथ के शहरी इलाकों में दौरे कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिया हैं। 

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक कमलनाथ के दौरा कार्यक्रम तय कर दिए हैं। जनवरी में नगरी निकाय में पहुंचकर कमलनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे और फरवरी महीने में ताबड़तोड़ दौरे कार्यक्रम होंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने शुरुआती तौर पर जो कार्यक्रम तय किए हैं, उसमें कमलनाथ 12 जनवरी को धार पहुंचेंगे, जहां यूथ कांग्रेस के होने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रम के बहाने वह धार में निकाय चुनाव को लेकर माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। कमलनाथ 16 जनवरी को छिंदवाड़ा, 19 जनवरी को बालाघाट और सिवनी, फिर 20 जनवरी को मुरैना पहुंचकर किसान आंदोलन के बहाने निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। 

इधर, सीएम शिवराज के नगरीय इलाकों के दौरे कार्यक्रम के बाद कमलनाथ के जारी दौरा कार्यक्रम पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा हैं। बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी शहरी इलाकों में कहीं पर भी बीजेपी के आगे नहीं टिकती हैं। ऐसे में कमलनाथ के दौरा कार्यक्रम से अब कुछ नहीं बदलने वाला हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button