सभी खबरें

नौकरशाहों को CM की चेतावनी, साफ कह रहा हूं, यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, जरा भी गड़बड़ हुई तो टांग दूंगा

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब नौकरशाहों पर सख्त हो गए हैं। शनिवार को उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों और  विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही अफसरों को गड़बड़ी होने पर टांग देने की चेतावनी दी हैं। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल में नवनिर्मित ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थीं। 

ग्लोबल स्किल पार्क के निरीक्षण के दौरान सीएम शिवराज इ कहा कि जैसा प्रेजेंटेशन दिखाया है प्रोजेक्ट वैसा ही बनना चाहिए। जरा भी गड़बड़ हुई तो टांग दूंगा। बिल्कुल साफ कह रहा हूं। मुझे कहने में कोई संकोच नहीं हैं। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। कोई भी काम करें कंट्रोल ठीक से होना चाहिए। उन्हेंने कहा कि 2 साल में काम पूरा हो जाए और गुणवत्ता में कोई कमी न हो 

सीएम शिवराज ने बताया कि भोपाल में 30 एकड़ क्षेत्र हम ग्लोबल पार्क बना रहे हैं। जिसकी लागत 320 करोड़ होगी। हम सिंगापुर के साथ मिलकर भोपाल में सिंगापुर जैसा पार्क बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले टर्म में मैं जब मुख्यमंत्री था तब यशोधरा राजे के साथ सिंगापुर गया था। मैंने वहां का ग्लोबल स्किल पार्क देखा था। वैसा ही केंद्र यहां बनने जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button