सभी खबरें

BIGG BOSS: शेफाली जरीवाला ने किया बड़ा खुलासा,असीम को KISS करने की वजह हिमांशी को बताया  

BIGG BOSS: शेफाली जरीवाला ने किया बड़ा खुलासा,असीम को KISS करने की वजह हिमांशी को बताया  

बिग बॉस में दोस्तों के बीच दरार आना कोई बड़ी बता नही है लेकिन बिग बॉस 13 में ये सिलसिला लगभग हर हफ्ते देखने को मिल रहा है और बीता एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. घर की एक और दोस्ती में दरार पड़ चुकी है. हिमांशी खुराना के एविक्शन के बाद असीम रियाज और शेफाली जरीवाला का मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा है.और ये मोड़ आपको अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा।

असीम को KISS करने की वजह

हिंदुस्तानी भाऊ और आरती सिंह से बातचीत में शेफाली ने कहा- मैं असीम से काफी अपसेट हूं. पता नहीं वो बहुत अजीब सा कर रहा है. जबसे हिमांशी गई है वो बदल गया है. ''हिमांशी के जाते ही पलटी मार गया है. इसलिए मैंने उसे बता दिया कि हिमांशी जाते ही शादी करने वाली है.'' इसलिए मुझे भी टेंशन हो रही थी कि हिमांशी के लिए घरवाले गलत ना समझे. इसके बाद शेफाली ने कहा- मैं जानबूझकर असीम को हग और किस करती थी. ताकि लोगों को लगे नॉर्मल है ये. ''मुझे कोई शौक नहीं है उसे हग और किस करने का. मैं तो उसके इतने करीब भी नहीं थी. मैं ऐसा करती थी कि ताकि लगे कि शेफाली हिमांशी और असीम तीनों साथ में हैं.''शेफाली ने कहा कि वो हिमांशी को कवर अप करने के लिए ये सब करती थी. शेफाली की ये बातें सुनकर सीक्रेट रूम में बैठे सिद्धार्थ शुक्ला शॉक्ड हो जाते हैं. वे शेफाली को झूठा बताते हैं. सिद्धार्थ ये बात पारस को भी बताते हैं. ''मुझे और असीम को करीब देख पारस ने बकवास की. उसके बाद मैंने ये सब करना बंद कर दिया. मुझे लगा कि मैं दूसरे को बचाने के लिए क्यों अपना खराब करूं.''

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button