पूर्व सांसद के बेटे-बेटी पर 1 करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, आरोपी भाई-बहन पुलिस की गिरफ्त से दूर

मध्यप्रदेश/हबीबगंज – कांग्रेस के पूर्व सांसद बेटे रूद्रभान सोलंकी और उनकी बेटी स्वर्णिता सोलंकी के खिलाफ जालसाजी और अमानत में खयानत को लेकर हबीबगंज पुलिस थाने में नेहरू नगर निवासी शरद रघुवंशी रेस्टॉरेंट संचालन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपियों ने भवन किराए पर देने के लिए जमा कराए गए दस लाख रुपये वापस नहीं किए थे।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता शरद रघुवंशी ने अरेरा कालोनी इलाके स्थित ओल्ड कैंपियन मैदान के ठीक सामने मल्टी का उपरी हिस्सा किराए पर लेने के लिए 2019 में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सांसद बेटे रूद्रभान सोलंकी और उनकी बेटी स्वर्णिता सोलंकी से एग्रीमेंट किया था। जिसके एवज में 10 लाख रूपए एडंवास और ढाई लाख रूपए महीने के हिसाब से किराया तय किया गया था।
पुलिस ने बताया की सितंबर 2019 में रुपये देने के बाद शरद ने रेस्टॉरेंट के लिए काम शुरू किया, तभी नगर निगम से नोटिस मिलने पर खुलासा हुआ कि, भवन व्यावसायिक उपयोग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसके बाद शरद ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने देने से इंकार कर दिया।
इधर, फरियादी की शिकायत के अनुसार पुलिस नें प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। जबकि जांच के बाद पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व सांसद के बेटे और बेटी को आरोपी बना लिया। हालांकि, अब तक आरोपी भाई-बहन की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी हैं।
बता दे कि एग्रीमेंट किए जाने के बाद शरद ने करीब 1 करोड़ 40 लाख की लागत से रेस्टोरेंट भी तैयार कर लिया था।