सभी खबरें

नगरीय निकाय चुनाव : VD Sharma एक्टिव, कर रहे ये काम……. 

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश में होने जा रहे 407 नगरीय निकायों के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी की जा चुकी हैं। अब सिर्फ आचार संहिता लागू करने का फैसला लिया जाना बाकि हैं। वहीं, शनिवार को नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कलेक्टरों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टरों से इलेक्शन मोड में रहने को कहा हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा। 

वहीं, दूसरी तरफ राजनैतिक दलों ने भी चुनावों को लेकर तैयारी तेज़ कर दी हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में सीधे बातचीत की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कैथवास से बूथ स्तर पर आने वाली समस्या को जानने के साथ ही निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत की। 

दरअसल, इन चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं। वो लगातार कार्यकर्ताओं में जोश भरने के काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में वो शनिवार को इंदौर पहुंचे थे। 

वीडी शर्मा ने इस आयोजन में ये भी साफ किया था वो स्वयं और बीजेपी के बड़े नेता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे मिलेंगे और खाने की मेज और चाय पर चर्चा करेंगे। बीजेपी के सम्मेलन के 24 घण्टे भी पूरे नही हुए थे कि रविवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने विधानसभा इंदौर-2 के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के बूथ क्रमांक 722 के अध्यक्ष पवन कैथवास के निवास पर चाय का लुत्फ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button