केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया एनसीएल का दौरा, मेक इन इंडिया के तैयार डंपर को दिखाई हरी झंडी, जानिए दिए ये निर्देश?
सिंगरौली/निशा चौकसे:- केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी मंगलवार को एक दिवसीय अल्पकालिक प्रवास पर सिंगरौली स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पहुंचे. इस दौरान कोयला मंत्री ने एनसीएल प्रबंधन के साथ कोयला उत्पादन और प्रेषण पर विस्तृत समीक्षा बैठक की साथ ही देश के बिजली संयंत्रों को निरंतर कोयला आपूर्ति के लिए एनसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन लिया.
निगाही खदान का किया निरीक्षण
एनसीएल प्रवास के दौरान केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने निगाही व्यू पॉइंट का दौरा कर खदान का अवलोकन किया। निगाही परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खदान संचालन के बारे में जानकारी ली और उत्पादन व प्रेषण में तेजी लाने के निर्देश दिए. कोयला मंत्री ने परियोजना के सर्वश्रेष्ठ कामगारों को सम्मानित किया इसके अलावा खदान में तैनात खनिकों की टीम को उत्पादन और प्रेषण में बढ़ोत्तरी के लिए प्रेरित किया.
मेक इन इंडिया के तहत तैयार डंपर को दिखाई हरी झंडी
कोयला मंत्री ने निगाही परियोजना में मेक इन इंडिया के तहत तैयार 190 टन के स्वदेशी इलेक्ट्रिक डंपर को हरी झंडी दिखाई. इसी क्रम में मंत्री ने पौधारोपण कर खदानों के चारों ओर हरित आवरण को बढ़ाने का संदेश दिया और टीम एनसीएल को दीर्घकालिक खनन गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किय।
जयंत में देखा गंगा ड्रैगलाइन व सरफ़ेस माइनर का संचालन
कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने एनसीएल की सबसे बड़ी कोयला खदान जयंत के ओसीपी व व्यू पॉइंट पहुंचकर खदान का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने खदान में संचालित गंगा ड्रैगलाइन व सरफ़ेस माइनर का संचालन देखा तथा कोल फ़ेस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत कोयला मंत्री ने जयंत क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को उत्पादन व प्रेषण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोयला मंत्री ने दुधीचुआ रेलवे साइडिंग का निरीक्षण एवं साइलो का उद्घाटन किया
निरीक्षण के दौरान कोयला मंत्री ने दुधिचुआ रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया तथा दुधीचुआ परियोजना में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) के तहत 10 मिलियन टन वार्षिक क्षमता के नए साइलो की आधारशिला भी रखी. उल्लेखनीय है कि कोयला आधारित देश के बिजली घरों में कोयले की आपूर्ति में कमी की आपूर्ति को पूरा करने तथा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के मद्देनजर कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी एक दिवसीय अल्प प्रवास पर सिंगरौली आये थे। इस दौरान उन्होंने सिंगरौली स्थित कोल इंडिया लि. की अनुषंगी कंपनी एनसीएल की विभिन्न कोयला खदानों का निरीक्षण किया तथा में कोयला उत्पादन व आपूर्ति को लेकर एनसीएल के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।