केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का दावा देश में कहीं भी नहीं है ऑक्सीजन की कमी, पीएम मोदी ने कर के दिखाया ये काम
मध्यप्रदेश/दमोह – कोविड -19 मरीज की सबसे बड़ा लक्षण सांस लेने में कठिनाई का होना हैं। भारत में ऑक्सीजन के कंसंट्रेटर के लिए लंबी लाइनों में इंतजार कर रहे लोगों की तस्वीरें यह बताने के लिए काफी हैं कि भारत में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा से कितनी कम हैं।
दरअसल, भारत में कोरोना संक्रमण के चलते भयानक स्थिति बनी हुई है और ऑक्सीजन की मारामारी चल रही हैं। ऑक्सीजन की किल्लत की चलते लगातार देश भर से मौतों की खबरें आ रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार ऑक्सीजन की कमी पूरी करने की हरसंभव प्रयास कर रही हैं। ऐसे में दुनिया भर से भारत को मदद भी भेजी जा रही हैं।
वहीं, इन सबके बीच मोदी सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान सामने आया हैं। मंत्री प्रहलाद पटेल ने दावा किया है कि देश में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं हैं।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री की कोशिशों का हवाला देते हुए कहा है कि समय की बर्बादी को रोकने के लिए आक्सीजन टैंकर्स को हवाई जहाजों से भेजा जा रहा है और भरे हुए टैंकर्स ट्रेन के जरिये अलग अलग सूबो में पहुंच रहे हैं। मंत्री का दावा है की ऐसा देश में कभी नहीं हुआ जो पीएम मोदी ने कर के दिखाया हैं।