सभी खबरें

महाराष्ट्र से दो ट्रेनें बुधवार को पहुंचेंगी रीवा, आज 1600 श्रमिक होंगे सवार

1600 श्रमिक होंगे सवार, महाराष्ट्र से दो ट्रेनें बुधवार को पहुंचेंगी रीवा

रीवा से गौरव सिंह की रिपोर्ट:- महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को लेकर दो ट्रेने बुधवार को रीवा आ रही है। महाराष्ट्र के पनवेल रेलवे स्टेशन से ट्रेन मंगलवार की शाम 6 बजे रवाना हुई है जो बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे रीवा पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1600 लोग सवार है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम के करीब 715 यात्रियों को इटारसी में उतारा जायेगा। शेष 875 यात्रियों को रीवा रेलवे स्टेशन में तारा जायेगा जिसमें उज्जैन, सागर, जबलपुर, शहडोल, रीवा के लोग शामिल हैं। दूसरी ट्रेन महाराष्ट्र के सतारा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है। इस ट्रेन में 1440 लोग सवार है। इसमें इंदौर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के 1065 लोगों को खंडवा रेलवे स्टेशन में उतारा जायेगा। इसके अतिरिक्त उज्जैन, सागर, जबलपुर, सागर, शहडोल व रीवा संभाग के 273 लोगों को रीवा में उतारा जायेगा। दोनों ट्रेने एक ही समय में रेलवे स्टेशन आ रही है। ऐसे में एक ट्रेन को कुछ समय के लिए दूसरे स्टेशन में रोका जा सकता है। दो ट्रेनों के आने से रेलवे स्टेशन में भीड़ बढऩे की संभावना है।
ट्रेन से आने वाले लोगों को भेजा गया
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि ठाणे से 10 मई को चली विशेष ट्रेन से महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1252 मजदूर भेजे गए इनमें से 141 मजदूरों को इटारसी स्टेशन में उतारा गया। शेष 1043 मजदूर 11 मई को शाम में रीवा पहुंचे। रीवा जिले के 500, सतना के 213, सीधी के 230, सिंगरौली के 23, पन्ना के 40, डिंडौरी के 23, अनूपपुर के 6 , शहडोल के 7 तथा उमरिया जिले के एक प्रवासी मजदूर के साथ 6 8 अन्य लोग रीवा पहुंचे। सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हें निर्धारित बसों से संबंधित जिलों को भेजा गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button