सभी खबरें

खतरे में Twitter के CEO Parag Agarwal की कुर्सी! अब इनको सौंपी जाएगी ज़िम्मेदारी

इंटरनेशनल डेस्क : दुनिया के अरबपति कारोबारी एलन मस्‍क (Elon Musk) के ट्विटर को 44 अरब डॉलर (करीब 3.30 लाख करोड़ रुपये) में खरीदने के बाद कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पराग अग्रवाल के भविष्य को लेकर कयास लगने लगे हैं। 

दरअसल, अभी पराग अग्रवाल को कंपनी में CEO पद पर आए हुए 5 महीने ही हुए हैं। नवंबर में जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद उन्हें CEO बनाया गया है। लेकिन अब ये माना जा रहा है कि उनकी छुट्टी हो सकती है।  

इसी बीच ख़बर है कि एलन मस्क ने ट्विटर के नए CEO को ढूढ़ लिया है। हालांकि, अभी उनके नाम की जानकारी सामने नहीं आई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर से बताया कि उन्हें कंपनी के मैनेजमेंट पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। इस बात को वह सिक्योरिटी एक्सचेंज कमिशन (SEC) में भी कह चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जैक डोर्सी को एक बार फिर कंपनी की कमान सौंपी जा सकती है।

रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर 12 महीने से पहले पराग को पद से हटाया गया तो कंपनी को उन्हें 42 मिलियन डॉलर यानी 321 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे।हालांकि डील की पूरी प्रक्रिया पूरी होने तक पराग अग्रवाल पद पर बने रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button