तुर्की: संरक्षण के लिए 1700 टन की मस्जिद की उठा कर 4 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया।
तुर्की: संरक्षण के लिए 1700 टन की मस्जिद की उठा कर 4 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया।
तुर्की : कोई देश अपनी धरोहर के लिए क्या कर सकता है। देश के विकास के रास्ते में यदि कोई धरोहर आती है तो उस पर कई सारे विचार विमर्श किये जाते है और जब कोई रास्ता नहीं बचता तो उन्हें तोड़ दिया जाता है। लेकिन तुर्की ने अपनी धरोहर को बचाने के लिए कुछ ऐसा किया जो शायद अपने भारत में मुमकिन ना हो। तुर्की ने 609 साल पुरानी मस्जिद को अपनी जगह से उठाकर 4 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया। दरअसल मज़्जिद तुर्की के हसनकैफ शहर में थी जहां बाँध बनाया जा रहा है और बहुत जल्द ये इलाका पानी में डूब जायेगा। इस मस्जिद का नाम इर-रिज्क मस्जिद है जिसका निर्माण 1409 में एबु अल मेफाहिर ने किया था।
आपको बता दें कि इस मस्जिद को सेल्फ प्रोपेल्ड मॉड्युलर ट्रांसपोर्टर के जरिए शिफ्ट किया गया और इस मस्जिद का वजन करीब 1700 टन था. अब इस मस्जिद का नया ठिकाना तुर्की की ही तिगरिस नदी के किनारे होगा. सूत्रों के मुताबिक वह मस्जिद के अलावा 12 और पुराणी इमारतें है जिनके संरक्षण के लिए स्थानीय प्रशासन उन्हें किसी और जगह शिफ्ट करने की तयारी कर रहा है।