सभी खबरें

TRP की लिस्ट में खतरों के खिलाड़ी आगे, पछाड़ा बिगबॉस 13 को

नई दिल्ली : BARC की 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. खतरों के खिलाड़ी ने टीआरपी के मामले में जोरदार आगाज किया है.  वही दूसरे रियलिटी शो इंडियन आइडल को भी फाइनल के चलते टीआरपी में फायदा हुआ है.
चलिए नजर डालते हैं इस बार के टॉप 5 शो पर- 

कुंडली भाग्य ने टीआरपी के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है. शो ने जबरदस्त वापसी की है. लोगों को शो की स्टोरीलाइन काफी लुभा रही है.

दूसरे स्थान पर खतरों के खिलाड़ी ने अपनी जगह पक्की की है.खतरों के खिलाड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अभी की टीआरपी को देख तो ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को बिग बॉस से ज्यादा खतरों के खिलाड़ी पसंद आ रहा है.  बता दें, अपने पहले हफ्ते में ही खतरों के खिलाड़ी ने टीआरपी के मामले में  बेहतरीन शुरुआत की है. खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 को पहले हफ्ते 8,392 इंप्रेशन मिले हैं. वहीं बिग बॉस सीजन 13 को अपने पहले हफ्ते में मात्र 4,859 मिले थे. ऐसे में खतरों के खिलाड़ी ने बड़े अंतर से बिग बॉस को पछाड़ दिया है.

वही सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल ने भी तीसरे स्थान पर कब्जा किया है. शो को फिनाले वीकेंड के चलते फायदा होता दिखाई दिया है. इस सीजन के विजेता सनी हिंदुस्तानी रहे हैं.

कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी दर्शकों को रिझाने में कामयाब नजर आ रहा है. टीआरपी के मामले में शो चौथे स्थान पर है.

पांचवे स्थान पर कुमकुम भाग्य ने अपनी जगह बनाई है. पिछली बार कुमकुम भाग्य तीसरे स्थान पर था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button