सभी खबरें
कल दोपहर 2:00 बजे होने वाली एनसीपी की बैठक में 49 विधायक रहेंगे मौजूद :- जयंत पाटील एनसीपी नेता
नवनियुक्त एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि सारे विधायकों का समर्थन नहीं था। अजीत पवार को पार्टी के नेता पद से हटाया गया। अभी मुझे पार्टी नेता की जिम्मेदारी दी गई है। 5 विधायकों से हमारा संपर्क नहीं हो सका है। अजित पवार से बातचीत की कोशिश हुई, दो तीन नेताओं ने अजित पवार से बात की। 42 विधायक आज की बैठक में थे, कल की बैठक में 49 विधायक मौजूद रहेंगे :- जयंत पाटील, एनसीपी के विधायक दल के नेता।
कल दोपहर 2:00 एनसीपी विधायकों की बैठक होगी एवं बैठक में 49 विधायक मौजूद रहेंगे। शरद पवार की मौजूदगी में होगी यह बैठक :- जयंत पाटील एनसीपी के विधायक दल के नेता।
महाराष्ट्र लाइव अपडेट :-
एनसीपी के विधायकों को पवई के होटल भेजा गया। स्पेशल बस से होटल भेजे गए एनसीपी के विधायक।