आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू, पीएम मोदी ने की यह अपील
.jpeg)
नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :- आज पूरे देश भर में जनता कर्फ्यू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मार्च को अपने संबोधन के माध्यम से पूरे देश भर में यह सूचना साझा किया था कि सभी अपने घर में रहे,
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए यह घोषणा की गई थी. माना जा रहा है कि जब सभी देशवासी अपने घर में रहेंगे तो कोरोना का चैन ब्रेक होगा. जिससे कोरोना वायरस के फैलने की कम संभावना रहेगी. इस परिपेक्ष को देखते हुए प्रधानमंत्री ने यह घोषणा पूरे देश भर में की और जनता से अपील की कि जो जहां पर है वह उस वक्त वही रहे.
पीएम मोदी के अपील के बाद मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइनों से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया। बता दें कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है