कोरोना वायरस को लेकर सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा समय और चेतावनियों के बावजूद भी…. !
नई दिल्ली – कोरोना वायरस दुनिया भर में तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। दुनिया भर में अब तक लाखो लोग इस से पीड़ित हो चुके हैं। जबकि हज़ारों की तादाद में लोगों की मौत हो चुकी हैं। बता दे कि ये वायरस भारत मे भी दस्तक दे चुका हैं। भारत में अब तक करीब 350 केस सामने आ चुके हैं। इस वायरस से कैसे बचा जाए इसको लेकर अब सरकार भी सख्त हो गई हैं। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर करारा निशाना साधा है, साथ ही मोदी सरकार से ये मांग की हैं।
सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''130 करोड़ लोगों के देश में अब तक सिर्फ 15071 लोगों की जांच किये जाने की जानकारी सामने आई हैं। पर्याप्त समय, अन्य देशों से शुरुआती चेतावनियों और सबक के बावजूद, हमने अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं किया। इसे बदलना होगा। हमें निगरानी में रखे गए सभी लोगों की जांच करनी चाहिए और जांच का दायरा उन सभी लोगों तक ले जाना चाहिए जो कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं।
सोनिया ने कहा कि पृथक केंद्र, वेटिंलेटर और मेडिकल टीम के बारे में जानकारी की कमी दिख रही है और इसके लिए एक पोर्टल बनाने की जरूरत है जहां ये सारी जानकारियां एक साथ मिल सके।
सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से मांग की के इसके लिए अलग से बजट तय करने की भी जरूरत हैं। उन्होंने कोरोना वायरस का छोटे एवं मझोले कारोबारियों और मजदूरों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को इनके लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मास्क, सैनिटाइजर एवं दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरणों, खाने-पीने की वस्तुओं की बाजार में निर्बाध आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।