कोरोना को हराना है :- कोरोना पर सार्क देशों से पीएम की चर्चा,
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :– पूरे दुनिया में कोरोना तेज़ी से अपनी जगह को बनाते जा रहा है। कोरोना के संक्रमण की संख्या तेज़ी से पूरे विश्व भर में विस्थापित हो रही है।
साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (SAARC) से जुड़े देशों की भी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
सार्क में जुड़े 8 देशों में कुल 178 संक्रमितों की पुष्टि की गई है। जिसमे भारत में सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना एक महामारी के रूप में आया है हमें इससे डरने की जरूरत नहीं है जरुरत है तो सिर्फ सतर्क रहने की।
मोदी ने कहा कि सार्क देशों को मिलकर काम करना होगा और कोरोना को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा
पीएम मोदी (Narendra Modi )वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों से बात कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि विकसित देशों के सामने कोरोना सबसे बड़ी चुनौती है, हमने हर स्टेज के लिए प्रोटोकॉल लागू किया है और भारत में जनवरी से ही स्क्रीनिंग शुरू हो गई है इसके साथ मेडिकल स्टाफ को पुख्ता ट्रेनिंग दी जा रही है।
पीएम मोदी के साथ साथ दूसरे देशों के अन्य वरिष्ठ लोग इस कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद थे।