सभी खबरें

होशंगाबाद में 2 दिन में आकाशीय बिजली गिरने की 3 घटनाएं, दो मजदूरों की हुई मौत 

  • 2 दिन में आकाशीय बिजली गिरने की 3 घटनाएं
  • दो दिन में दो मजदूरों पर गिरी बिजली
  • लांघा बम्होरी में पेड़ को चीरते हुए बिजली जमीन में गिर

होशंगाबाद/स्वाति वाणी:-
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में 2 दिन में आकाशीय बिजली गिरने की 3 घटनाएं सामने आई। जिसमे बाबई क्षेत्र से दो घटनाये सामने आई है जिसमे दो मजदूरों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। तीसरी घटना में नीम के पेड़ पर गिरी जो पेड़ की शाखाओं को चीरते हुए जमीन पर जा गिरी। जिससे आसपास के मकानों के बिजली उपकरण जल गए। 

बाबई थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने बताया आकाशीय बिजली गिरने से दो दिन में दो मौतें हुई है। दोनों की मृतक मजदूर है। मर्ग कायम कर लिया है।

कहां और किस पर गिरी बिजली

  • पहली घटना 31 अगस्त की रात को सुआखेड़ी में अनिरूद्र यादव के खेत की है। जहां आदिवासी युवक शेष कुमार (18) निवासी सुआखेड़ी खेत में काम कर रहा था। मौसम ख़राब होने के बाद वो अपने घर जाने लगा तब अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  
  • दूसरी घटना 1 सितंबर शाम 5.30 बजे सतवासा गांव की है। यहाँ मनोज कुमार सरेला बिजली-पानी से बचने के लिए सतवासा में गोविंद सिंह के मकान के पास खड़े हो गया। कुछ देर बाद आकाशीय बिजली उस पर गिर गई, बिजली गिरने से मनोज कुमार की मौत हो गई। 
  • तीसरी घटना भी 1 तारीख शाम 5 बजे लांघा बम्होरी गांव की है। यहाँ मंदिर पास लगे नीम के पेड़ की शाखाओं को चीरते हुए बिजली जमीन में गिर गई बिजली गिरने से पेड़ की शाखा टूट गई और उस पर लगे हरे-भरे पत्ते जल गए। मंदिर व आसपास के घरों के बिजली उपकरण टीवी, इनवर्टर, कूलर, पंखा, बल्ब, मोबाइल फ्रिज आदि भीं जल गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button