MADHYA PRADESH/BADWANI की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल कैंप के लिए हुआ चयन
अंजड़ के साकेत इंटरनेश्नल स्कूल की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल कैंप के लिए चयन हुआ है. जिसमे देश के अलग-अलग राज्यों से कुल 51 खिलाड़ी मौजूद होंगे. और वहाँ से फीफा वुमन अंडर 17 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन होगा. इसकी जानकारी स्कूल में एक प्रेस वार्ता के दौरान फुटबॉल कोच देवेन्द्र जोशी ने दी.
चयनित खिलाड़ी रेगुन से मधुबाला 16 वर्ष, सेगांव से हितेषी चौधरी 14 वर्ष, टीकमगढ़ से वन्दना यादव 15 वर्ष है. कोच और इन खिलाडियों के माता-पिता उनके चयन से बेहद खुश हैं. कोच ने बताया कि यह बालिकाओं की 5 से 6 वर्ष की मेहनत का नतीजा है. आधुनिक संसाधनों के बग़ैर उन्होंने यह कमाल कर दिखाया है. स्कूल के स्टाफ,कोच व माता-पिता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. तीनों खिलाडी 11 नवंबर को कल्याणी,पश्चिम बंगाल में कैंप में शामिल होगी. जहाँ देश भर से मौजूद 51 खिलाड़ियों में से वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन होगा.
बता दें कि भारत अगले साल होने वाले फीफा वुमन अंडर 17 वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा