जो विपक्ष में बैठकर बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर लंबे-चौड़े भाषण देकर धरने देते थे वो आज इन घटनाओं पर मौन क्यों?
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के उमरिया, खंडवा, सीधी, बैतूल और इंदौर में हुई रेप की घटनाओं के बाद प्रदेश में आक्रोश हैं। कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार को घेरी हुई हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार को अड़े हाथों लिया हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर करारा निशाना साधा हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि पता नहीं कब नींद से जागेगी सरकार और बहन-बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर कड़े कदम उठायेगी?
ज़हरीली शराब की तरह ही बहन-बेटियों से दरिंदगी की घटनाओं पर ज़िम्मेदार अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय हो। उन्होंने आगे कहा कि सीधी, खंडवा, उमरिया की वीभत्स घटनाओं के बाद अब बैतूल जिले की सारनी व इंदौर की घटना ने प्रदेश को किया शर्मशार। जो विपक्ष में बैठकर बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर लंबे-चौड़े भाषण देकर धरने देते थे वो आज इन घटनाओं पर मौन?
कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा की – मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में बहन-बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं निरंतर जारी है। बहन-बेटियां चाहती है सबसे पहले सुरक्षा लेकिन कभी पूजन व कभी उम्र के नाम पर गुमराह करने का काम जारी हैं।