लॉकडाउन में फंसे लोगों को कटनी में मिली कुछ इस तरह से राहत
लॉकडाउन में फंसे लोगों को कटनी में मिली कुछ इस तरह से राहत
वैसे तो देश में अलग-अलग तरीके से ज़रुरतमंदों की मदद की जा रही है लेकिन जिस तरह से कटनी में साईं ब्लड डोनर ग्रुप एवं साई सेवा समिति के सयुंक्त तत्वाधान में ग़रीबों, असहायों और फसे हुए मुसाफिरों की मदद लगातार 30 दिनों से यानि कि 1 महीने से की जा रही है वो काबिले-तारीफ है
कैसे समिति कर रही मदद
समिति और ग्रुप ने एक साथ मिलकर पुलिस प्रशाशन को जानकारी देते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए लगातार 1महीने की तरह आज भी असहाय लोगो को खाना बांटा गया। बता दें कि टीम ने मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड पहरुआ मंडी इंद्रा नगर घंटा घर खिरहनी ब्रिज कटनी स्टेशन में जो भी असहाय लोग दिखे उन्हें खाना वितरित किया।
किन लोगों ने दिया योगदान
इस पुण्य के काम में राजेन्द्र पटेल, अशोक पटेल ,शिवा सैनी, आशु तिवारी, कबीर बाबा, मुकेश तिवारी, अमित तिवारी(काकू), नंदा नरेंद्र धुर्वे और लल्लू चौधरी के साथ अन्य साथियों का अनूठा योगदान रहा।