शिवराज के नए मंत्रिमंडल विस्तार में इन मंत्रियों के नाम पर लग सकती है मुहर

शिवराज के नए मंत्रिमंडल विस्तार में इन मंत्रियों के नाम पर लग सकती है मुहर
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- आज शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma)के साथ चर्चा की. जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज के कैबिनेट (Cabinet)विस्तार में कौन-कौन से नेता मंत्री पदभार ग्रहण करेंगे उनकी सूची तैयार कर दी गई है. पर अभी इन नाम पर मुहर लगना बाकी है.
ऐसा माना जा रहा है कि 31 मई के पहले ही शिवराज सिंह चौहान अपना मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि सिंधिया गुट के 4 नेता और कांग्रेस से अपनी मनमर्जी से भाजपा में शामिल हुए 3 नेत का मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद तय है.
भाजपा(BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द होगा..
आपको बता दें कि भाजपा के इन नेताओं को मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद सौंपा जा सकता है:-
भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, रामपाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, अजय विश्नोई, गौरीशंकर बिसेन, संजय पाठक, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विजय शाह, ओमप्रकाश सकलेचा, जगदीश देवड़ा, यशपाल सिंह सिसोदिया, हरिशंकर खटीक, प्रदीप लारिया, पारस जैन, रमेश मेंदोला, गोपीलाल जाटव, मोहन यादव और सुरेंद्र पटवा.
सिंधिया खेमे के इन नेताओं पर मंत्री पद की लग सकती है मुहर:-
इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, ऐंदल सिंह कंषाना, हरदीप सिंह डंग, बिसाहू लाल सिंह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और रणवीर जाटव.
अब देखना यह होगा कि मंत्रिमंडल के विस्तार में इन्हें जगह मिलती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा है कि 8-9 सीटें वह रिक्त रखना चाहते हैं…. जिसे उपचुनाव के बाद भरा जाएगा.