धार :- कोरोना संकट में भी आठ गांवों के सैंकड़ों विद्यार्थी पढ़ रहे ऑनलाईन
कोरोना संकट में भी आठ गांवों के सैंकड़ों विद्यार्थी पढ़ रहे ऑनलाईन
पालकों व शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से घर रहकर विद्यार्थी हो रहे लाभांवित
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट:-वर्तमान में कोरोनो वायरस के संक्रमण के चलते सभी जगह सभी प्रकार की गतिविधियां ठप्प हो गई है। प्रदेश व जिले में विगत दो माह से विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के दरवाजे बंद है। ऐसे में विभाग द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए डिजीलेप ग्रुप्स द्वारा विद्यार्थियों को आनलाईन पढ़ाई का प्रावधान किया गया है। इसमें व्यवहारिक कई कठिनाईयों को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए शासकीय हाईस्कूल तोरनोद के शिक्षकों द्वारा बदस्तूर आनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है।
शासकीय हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय तोरनोद, प्राथमिक विद्यालय तोरनोद सहित आसपास के छोटे छोटे अंदरूनी गांव पचलाना, मलगांव, अनारद, कालूखेड़ी, बड़ा उमरिया, खिलचीपुरा, लसूड़िया आदि विद्यार्थी पढ़ने तोरनोद आते थे। अब ये सभी अपने अपने गांवों में ही घर पर बैठकर अपनी अपनी कक्षा के डिजीलेप ग्रुप से जुड़कर विभिन्न विषयों की आनलाईन पढ़ाई प्रतिदिन कर रहे है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक सुभाष डेविड ने बताया कि हाईस्कूल के प्राचार्य डाॅ.स्मृतिरत्न मिश्र ने जूम एप के माध्यम से समस्त स्टाॅफ की बैठक लेकर सुनियोजित तरीके से कक्षावार गु्रप बनवाकर अप्रैल माह से ही शिक्षण कार्य प्रारंभ करवा दिया है और वे स्वयं भी प्रत्येक गु्रप में जुड़े होकर विद्यार्थियों का होमवर्क चैक करते है तथा भोपाल से प्राप्त शैक्षणिक सामग्री ग्रुपों में भेजते है। सभी डिजीलेप ग्रुप में विद्यार्थियों के अलावा एसएमसी अध्यक्ष, पालक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी जुड़े है। माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय तोरनोद की एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी रामकिषन एवं श्रीमती उषा वैष्णव ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के लिए इस प्रकार का प्रयोग पहली बार देखा गया है और तोरनोद में काफी सफल रहा है। बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागी है और उत्साह है। पचलाना के पालक प्रकाष धानक, खिलचीपुरा के पालक रंजीत ठाकुर, लसुड़िया केे पालक रामकिषन, कालूखेड़ी के पालक महेष, उमरिया बड़ा के रतनसिंह सिसौदिया, तोरनोद के पालक दिनेष पाटीदार, हरिराम, अनिल व राजेष आदि ने बताया कि उनके बच्चे मनोयोग से ग्रुप में पढ़ाई कर रहे है और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी हमसे फोन पर बच्चों की पढ़ाई के बारे में चर्चा करते है। कक्षा 9वीं के विद्यार्थी युवराज, रोषनी, निकिता, प्रियंका, कुंदन व कक्षा 10वीं के मनोज, भूरालाल, अंगुरबाला, विनीता, यामिनी, कोमल, पायल, मोनिका आदि ने बताया कि मोबाईल पर पढ़ाई का पहला अनुभव है और हम सब उत्साहपूर्वक प्रतिदिनि पढ़ाई कर रहे है और हमें बहुत अच्छा लग रहा है। प्राचार्य डाॅ.स्मृतिरत्न मिश्र के अलावा ग्रुप पर शैक्षणिक कार्य करवाने में षिक्षक श्रीमती सपना शुक्ला, श्री झमकलाल बड़गुजर, श्रीमती उषा वैष्णव, श्रीमती रजनी राठौर, श्री कृष्णकांत सोनी, प्रधानपाठक श्री सुभाष डेविड, षिक्षिका श्रीमती राजेष्वरी शुक्ला, श्रीमती अनुराधा चैहान सहित अन्य समस्त षिक्षक सक्रिय रहते है।
होमवर्क की होती है जांच
प्रत्येक कक्षा के डिजीलेप ग्रुप में शिक्षकों द्वारा छात्रों को होमवर्क प्रतिदिन दिया जाता है जिसे छात्र प्रतिदिन किसी भी समय करके ग्रुप पर डालता है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन इसकी जांच गु्रप पर ही की जाकर अच्छा होने पर ‘‘गुड’’ भी दिया जाता है और कोई गलती होने पर बाकायदा गोले लगाकर सुधार करवाया जाता है जिसे छात्र सुधार कर पुनः ग्रुप पर भेजता है।
वीडियो क्लिपिंग भी बनी माध्यम
विद्यालय के अनेकों शिक्षक शिक्षिकाओ ने अपने अपने विषयों की छोटी छोटी वीडियो क्लिपिंग स्वतः तैयार कर गु्रप्स पर डालकर विद्यार्थियों को विषयवस्तु समझाने का प्रयास किया जाता है।
इनका है कहना –
शासकीय हाईस्कूल तोरनोद में आसपास के लगभग आठ गांवों के विद्यार्थी पढ़ने आते है। कोरोना संकट के कारण दो माह से पढ़ाई बंद है। अतः डिजीलेप के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जा रही है। प्रारंभ में कई व्यवहारिक दिक्कतें आई जिनका निराकरण जूम एप बैठक लेकर कर दिया गया है। – डाॅ.स्मृतिरत्न मिश्र, प्राचार्य, शासकीय हाईस्कूल तोरनोद, धार।
जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा मुझे डिजीलेप गु्रप तोरनोद के लिए निरीक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मैं तोरनोद के समस्त गु्रपों में जुड़ा हूं। गु्रप पर छात्रों और षिक्षकों द्वारा की जाने वाली शैक्षणिक गतिविधियां बहुत अच्छी है। प्राचार्य के प्रयास सराहनीय है। – संजय शुक्ला, निरीक्षणकर्ता अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय माॅडल हायर सैकेण्डरी विद्यालय, धार।
शासकीय आनंद उमावि क्रमांक 2 धार अंतर्गत हाईस्कूल मावि, प्रावि तोरनोद के शैक्षणिक डिजीलेप गुप में काफी अच्छे तरीके से शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा है। – श्रीमती ममता सोलंकी, संकुल प्राचार्य, शासकीय आनंद उमावि क्रमांक 2
तोरनोद के हाईस्कूल, मावि व प्रावि के डिजीलेप ग्रुप में अवलोकन के दौरान श्रेष्ठ गतिविधियां विद्यार्थियों के द्वारा की जा रही है। – भरतराज राठौर, बीआरसीसी, जनपद षिक्षा केंद्र, धार।